खाद्य विभाग ने मेडिकल में मारा छापा, 19 दुकानों को नोटिस, 15 मेडिकल का लाइंसेंस सस्पेंड

Spread the love

बिलासपुर : शहर में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग और पुलिस ने 45 मेडिकल स्टोर्स पर छापे मार कारवाई की है. राज्य औषधि नियंत्रक के आदेश पर 60 से ज्यादा अफसरों ने यह कार्रवाई की है. 15 मेडिकल स्टोर्स का लाइसेंस को सस्पेंड किया गया. और 3 मेडिकल के लाइसेंस को कैंसल किया गया है.

बता दें कि छापेमार कारवाई के दरमियान मेडिकल स्टोर्स में बिना रिकॉर्ड के प्रतिबंधित नशीली दवाइयां मिलीं थी. कुछ स्टोर्स में बिना प्रिस्क्रिप्शन नशीली दवाइयों की बिक्री की जा रही थी. 19 दुकानों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी कर दिया गया है. जांच की कारवाई पिछले 8 महीने से चल रही है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त टीमों ने बिलासपुर जिले के पुराना बस स्टैण्ड, तोरवा,मोपका, लिगियाडीह, चिगराजपारा,चॉटीडीह, सरकण्डा, यदुनंदन नगर,तारबहार, जरहाभाठा, बहतराई, सकरी,मंगला, मंगला चौक, विद्या नगर, आदि में संचालित 45 मेडिकल स्टोर्स में छापामार कारवाई की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *