गीदम – समाज कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार दंतेवाड़ा जिले के गीदम निवासी विमल जैन के पोते सैजल जैन लोक सेवा आयोग छत्तीसगढ़ द्वारा जारी व्यवहार न्यायाधीश प्रवेश स्तर की परीक्षा में 46 वाँ रैंक में चयनित हुए है। उल्लेखनीय है कि सैजल जैन अस्थिबाधित दिव्यांग हैं। उन्होंने रामकृष्ण धरमार्थ फाउंडेशन विश्वविद्यालय भोपाल से 2023 में विधि में स्नातक की उपाधी ली तथा वर्तमान में मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी सीहोर में विधि स्नातकोत्तर में अध्ययनरत हैं। विगत दिवस 11 दिसंबर को लोक सेवा आयोग छत्तीसगढ़ द्वारा जारी व्यवहार न्यायाधीश प्रवेश स्तर की परीक्षा में 46 वाँ रैंक के साथ चयनित होकर उन्होंने जिले का नाम रोशन किया है। उनके इस उपलब्धि पर समाज कल्याण विभाग दंतेवाड़ा एवं व्यापारी संघ गीदम द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई प्रेषित की गई है।