धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी में दो सगे भाईयों का शव मिलने से सनसनी मच गई है। मृतक बालक जुड़वा थे और सोमवार को खेलते खेलते अचानक लापता हो गये थे। परिजनों ने तलाश शुरू की तो दोनों का शव कुएं में मिला। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। वहीं, एक साथ दो बच्चों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक घटना कुरूद थाना क्षेत्र के कोकड़ी गांव की है। बीते सोमवार 23 दिसंबर को कोकड़ी गांव के जुड़वा भाई खेलते-खेलते अचानक गायब हो गये। परिजनों ने बच्चों के लापता होने के बाद आसपास ढूंढना शुरू किया गया। इस दौरान खंडहर घर के पास बने कुएं में दोनों भाइयों का शव मिला।
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शव को बाहर निकाला गया। मृतक बच्चों का नाम होरीलाल साहू (छह वर्ष) और डोमन साहू (छह वर्ष) था। हालांकि बच्चे कुएं में गिरे या फिर किसी ने गिराया। इसकी जांच की जा रही है।
वहीं, एक परिवार के दो बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही मृत बच्चों के परिवार का किसी से विवाद या फिर झगड़ा तो नहीं था। इसकी भी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
बताया जा रहा है कि देर शाम बच्चों के शव को कुएं से निकला गया। कुएं में बाउंड्री नहीं है और पूरी तरह से समतल खुला कुंआ है। कुएं के आसपास ही बच्चे दौड़ते हुए खेलते रहते है। दोनों बालक पहली क्लास में पढ़ते थे।