CG : स्कूल के गर्ल्स हॉस्टल में 12वी की छात्रा की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

Spread the love

रायगढ़: शहर से कुछ ही दूरी में सारंगढ़ रोड पटेलपाली स्थित वैदिक इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्कूल के गर्ल्स हॉस्टल में बारहवीं की एक छात्रा संदिग्ध हालत में मृत पाई गई। स्कूल प्रबंधन के मुताबिक़ छात्रा की मौत नहाते वक़्त हार्ट अटैक से होने की संभावना जताई गई है। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, छात्रा पिछले दो दिनों से सर्दी और बुखार से जूझ रही थी। सोमवार सुबह वह नहाने के लिए बाथरूम गई लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं निकली। अन्य छात्राओं ने जब देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है, तो प्रबंधन को सूचना दी। दरवाजा खोलने पर छात्रा बाथरूम में बेहोश पड़ी मिली। आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन ने उसे शहर के अपेक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जहां चिकित्सकों द्वारा मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाने को कहा। अपेक्स अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक़ “छात्रा को सोमवार की सुबह कार में अस्पताल लाया गया था, मगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।”

मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने बिना कोई ठोस कारण बताए अचानक स्कूल में छुट्टी की घोषणा कर दी। सोमवार को 10वीं और 12वीं कक्षाओं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं भी रद्द कर दी गईं।  छात्रा की मौत के मामले में पुलिस की तफ़्तीश के बाद ही स्थितियां स्पष्ट हो सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *