CG : ईंट-भट्ठे में पति-पत्नी की तंबू के भीतर संदिग्ध हालत में मिली लाश…जाँच में जुटी पुलिस…!!

Spread the love

सरगुजा :- सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत अवैध रूप से संचालित गमला ईंट-भट्ठे में पति-पत्नी की तंबू के भीतर संदिग्ध हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। दोनों भट्ठे में मजदूरी करते थे। पति-पत्नी की अपने 2 मासूम पुत्रों को घर पर छोडक़र भट्ठे में गए थे। सुबह जब बच्चे उनसे मिलने भट्ठे पर पहुंचे तो बिस्तर पर पड़ी उनकी लाश मिली। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पीएम पश्चात परिजन को सौंप दिया। दोनों की मौत कैसे हुई? पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।

दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम पलगढ़ी निवासी कलिंदर अगरिया पिता जयपाल अगरिया 30 वर्ष अपनी पत्नी सुंदरी अगरिया 25 वर्ष के साथ गांव में अवैध रूप से संचालित गमला ईंट-भट्ठा में ईंट (Husband-wife died) बनाने का काम करते थे। पति-पत्नी अपने दोनों पुत्र 12 वर्षीय हीरालाल व 8 वर्षीय मोतीलाल को घर पर छोडक़र ईंट-भट्ठे में सोने गए थे।

दोनों भट्ठे में ही बने तिरपाल के तंबू के भीतर आग जलाकर सो गए थे। रविवार की सुबह दोनों बेटे माता-पिता से मिलने पहुंचे थे। यहां उन्होंने आवाज लगाकर दोनों को जगाया तो शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। दोनों की मौत (Husband-wife died) हो चुकी थी।माता-पिता को मृत अवस्था (Husband-wife died) में देख बच्चे दौडक़र घर पहुंचे और परिजनों को ये बात बताई। इसके बाद परिजन भट्ठे पर पहुंचे और सरपंच को सूचना दी। सरपंच की सूचना पर लखनपुर व दरिमा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पश्चात शवों को बरामद कर अस्पताल भिजवाया।
पीएम पश्चात पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। दोनों की मौत कैसे हुई? इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। दरिमा पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *