BREAKING : एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, 2 आरक्षकों को किया बर्खास्त, इस वजह से गिरी गाज, कार्रवाई से मचा हड़कंप, जाने पूरा मामला…!!

Spread the love

सरगुजा। नौकरी से लंबे समय तक गायब रहने वाले दो कांस्टेबलों को सेवा से पृथक किया गया है। दोनों पर ड्यूटी से गैरहाजिर होकर कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही करने का आरोप है। एसपी ने मामले में जांच कर दोनों पुलिसकर्मियों को सेवा से पृथक किया है।

दरअसल, सरगुजा पुलिस द्वारा विभागीय कार्यों मे गतिशीलता लाने पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों कों अपने दायित्वों के प्रति सजग होकर कार्य करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही लापरवाही एवं अनुशासनहीनता प्रदर्शित करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं। इसी क्रम में आज एसपी योगेश पटेल के द्वारा सरगुजा पुलिस में पदस्थ आरक्षक 523 रमेश सिंह थाना अम्बिकापुर एवं आरक्षक 702 टिकेश्वर सिंह रक्षित केंद्र कों अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर होकर कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही प्रदर्शित करने पर “सेवा से पृथक” करने का आदेश जारी किया गया

आरक्षक 523 रमेश सिंह 6 अप्रैल से 10 जून तक कुल 64 दिवस अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर रहा हैं, आरक्षक रमेश सिंह पुनः 24 अगस्त से 8 नवम्बर तक कुल 76 दिन गैरहाजिर रहा। आरक्षक पुनः 10 नवम्बर से आज दिनांक तक गैरहाजिर रहा हैं। उपरोक्त आरक्षक इस दौरान कुल 156 दिन गैरहाजिर रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *