4 नक्सली गिरफ्तार: BJP नेता को किडनैप कर मारने का आरोप, सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों को मिली सफलता

Spread the love

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पूर्व सरपंच और भाजपा नेता सुकलू फरसा की हत्या करने वाले 4 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये चारों जनमिलिशिया कैडर के सदस्य हैं और डीआरजी (डिस्ट्रीक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम द्वारा किए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान पकड़े गए। यह घटना जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र की है।

14 दिसंबर को जवान चिहका बिरियाभूमि के पास सर्च ऑपरेशन पर निकले थे, इस दौरान उन्हें गांव के नजदीक 4 संदिग्ध लोग मिले। पूछताछ के बाद उन्होंने अपने नाम जिला राम मंडावी, बोटी मुचाकी, राजूराम पोड़ियाम, और राजाराम पोड़ियाम बताया। इन चारों पर पूर्व सरपंच सुकलू फरसा की हत्या में शामिल होने का आरोप है। पुलिस द्वारा इन नक्सलियों की गिरफ्तारी से जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है।

पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ये सभी जनमिलिशिया कैडर के सदस्य थे। इनका मुख्य काम गांव-गांव में नक्सलियों के बैठकों की व्यवस्था करना, उनके लिए खाना मंगवाना, आईईडीलगाना, लेवी वसूली करना और सड़क-पेड़ काटना जैसे कार्य करना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *