BREAKING : नगर पंचायत में एसीबी का छापा, रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया सीएमओ

Spread the love

रायगढ़ : जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां नगर पंचायत सीएमओ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी की टीम ने सीएमओ को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम नगर पंचायत सीएमओ से इस मामले में पूछताछ कर रही है।

पूरा मामला रायगढ़ जिले के किरोड़ीमल नगर पंचायत का है। यहां नगर पंचायत सीएमओ रामायण पांडे ने मकान के व्यावसायिक उपयोग की अनुमति देने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की थी। इसके बाद जब प्रार्थी सीएमओ को रिश्वत के पैसे देने के लिए पहुंचा। जैसे ही उसने सीएमओ को पैसे दिए वैसे ही एसीबी की टीम पहुंची और सीएमओ रामनारायण पांडे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। अभी भी नगर पंचायत के भीतर एसीबी की टीम के साथ शिकायतकर्ता मौजूद है। नगर पंचायत कार्यालय के सभी दरवाजों को बंद कर अंदर कार्यवाही चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *