रायपुर/महासमुंद। विशाखापट्टनम से वापस लौट रही वंदे भारत ट्रेन पर शुक्रवार देर रात ट्रायल रन के दौरान पथराव करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।पथराव की वजह से यह ट्रेन 15 मिनट देर से रायपुर पहुंची। जानकारी के अनुसार घटना बागबाहरा में हुई जहां 5 युवकों ने चमचमाती ट्रेन पर पत्थर फेंकें। इसमें तीन कोच c2-10,c4-9,c10-78 के विंडो क्रेक हुए। पांच में से तीन युवक बागबाहरा से बताए गए हैं। बागबाहरा आरपीएफ ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ आज सभी को रायपुर न्यायालय में पेश करेगी। बता दें कि इससे पहले बिलासपुर नागपुर वंदेभारत एक्सप्रेस पर भी भिलाई के आसपास पत्थर बाजी होती रही है।