रायपुर। हण्डा की खोज में निर्माता मोहित साहू व उनकी टीम शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से निकल पड़ेंगे। यह फिल्म शुक्रवार से छत्तीसगढ़ के 68 सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी। ये फिल्म छत्तीसगढ़ के इतिहास में एक साथ 68 स्क्रीन में पहली बार रिलीज़ होने वाली है। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरु हो गई है और फिल्म को देखने के लिए सिनेप्रेमी अभी से टिकट बुक कराना भी शुरु कर दिए है।
राजधानी रायपुर के श्याम टॉकीज में पहले दिन 5 शो व दूसरे व तीसरे दिन 6 खेलों में सिनेमाप्रेमी फिल्म हण्डा को देख सकेंगे। निर्माता मोहित साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि फिल्म के रिलीज से पहले ही इसके गानों को लोग खूब पसंद कर रहे है और उन्हें उम्मीद हैं कि फिल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों तक पहुंचेंगे। क्योंकि फिल्म में हण्डा के निर्देशन व लेखक अमलेश नागेश, अभिनेत्री अमृता कुशवाहा, अनिल सिन्हा, नीरज उईके, विनायक अग्रवाल, जीतू दुलरवा, धर्मेन्द्र साहू, मोहित जोशी, पप्पू चंद्राकर, निरज ऊईके, विनायक अग्रवाल, जिन्तु दुलरवा, धर्मेन्द्र साहू, अमित गोस्वामी, लतीश भांगे, रूद्रा राजपूत, मोहित जोशी, हेमलाल कौशल, राजेश पांड्या मुख्य किरदार में परदे पर नजर आएंगे। फिल्म का डीओपी रजत सिंह राजपूत, एडिटर गौरांग त्रिवेदी, उमेश ध्रुव, म्यूजि़क डायरेक्टर ओमी स्टाइलियो का है। स्वर दिया हैं सुनील सोनी व अनुपमा मिश्रा ने, कोरियोग्राफर चन्दन दीप, डान्स कामदेव डान्स ग्रुप का है।
प्रदेश के इन सिनेमा घरों में हो रही रिलीज
निर्माता मोहित साहू ने माही फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी छालीवुड फिल्म हण्डा शुक्रवार को एक साथ छत्तीसगढ़ के 68 सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है और फिल्म के वितरक मां फिल्मस के तरुण सोनी हैं। जिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी उनमें श्याम टॉकिज, कलर्स मॉल, मेग्नेटो मॉल, एफ एन एक्स भनपुरी, आईनॉक्स 36, आईनॉक्स अंबुजा, पी वी आर सिटी सेंटर रायपुर व मिराज सिनेमा- नया रायपुर, मुक्ता ए 2 – भिलाई, पी वी आर-भिलाई, स्वरूप टॉकिज – दुर्ग, के सेरा सेरा- दुर्ग, श्री सिनेमा – डोंगरगढ़, विनय टॉकिज- बालोद, पाची सिनेमा- बालोद, रतन टॉकिज- बेमेतरा, सिनेफ्लीक्स- कोरबा, रामनिवास- रायगढ़, आर के मॉल- रायगढ़, ग्रैंड मॉल- रायगढ़, गैलेक्सी मॉल- रायगढ़, सिटी सिनेमा-बसना, सिटी सिनेमा- सारंगढ़, आब सिनेमा- बिर्स, श्री महल भटगांव, रामा मेट्रो- शिवरीनारायण, तक्ष मल्टीप्लेक्स- शिवरीनारायण, बालाजी- कसडोल, सिनेवल्र्ड मल्टीप्लेक्स- कांकेर, किशोर टॉकिज- कोंडागांव, विनायक टॉकिज- कोंडागांव, सिटी सिनेमा- बागबाहरा, डी एल मल्टीप्लेक्स – अकलतरा, मेट्रो सिनेमा- जांजगीर, सिटी सिनेमा- जांजगीर, माँ भुवनेश्वरी- कवर्धा, स्वरा मल्टीप्लेक्स – कवर्धा, सिटीप्लेक्स- भाटापारा, सिटी 36 – बिलासपुर, पी वी आर – बिलासपुर, शिव टॉकिज – बिलासपुर, गरिमा सिनेमा- पिथौरा, पूजाश्री सिनेमा- पेंड्रा, दुर्गेश टॉकिज- पेंड्रा रोड, ए जी सिनेमा- नारायणपुर, मुरली मेट्रो सिनेमा- कटघोरा, देवश्री टॉकिज-धमतरी, प्रशांत एस आर एम. – धमतरी, जय श्री सिनेमा- नागपुर, गैलेक्सी सिनेमा- राजिम, माथुर सिनेमा- दल्लीराजहरा, मुकुन्द मल्टीप्लेक्स-चांपा, श्री विठोबा टॉकिज- महासमुंद, पद्मिनी सिनेप्लेक्स-चांपा, शिवा बालीवुड- बलौदाबाजार, पीहू मल्टीप्लेक्स- खरसिया, कृष्णा टॉकिज- राजनांदगांव, कृष्णा मेट्रो- सक्ति, सिल्वर स्क्रीन- राजनांदगांव, निहारिका- कोरबा, राजकला सिनेमा- चंद्रपुर, चित्रा- कोरबा, मारको सिनेप्लेक्स- सरसींवा, सिनेमुड- कोरबा व लीलास मूवीज- खरियार रोड शामिल है।