दुर्ग :- जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां पुलिस ने एक होटल में छापेमार कार्रवाई करते हुए जिस्म फरोशी के कारोबार का खुलासा किया है, पुलिस ने मौके से तीन युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। मामला छावनी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को पावर हाउस स्थित होटल प्रभात देहव्यापर चलने की सुचना मिली, जिसके बाद पुलिस प्रभात होटल में ग्राहक बनकर पहुंची, तब पुलिस ने होटल में छापा मारा तब जाकर मामले में खुलासा हुआ। पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत् कार्रवाई करते हुए तीन युवतियों और तीन युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि सभी युवतियाँ पश्चिम बंगाल से बुलाई गई थी।