जगदलपुर। बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों एवं नशा के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।आप को बता दें कि जगदलपुर शहर के कुछ दुकानदारों द्वारा नशा में उपयोग होने वाले तथा नशे के रूप में उपयोग की जाने वाली विभिन्न सामग्रियों की भंडारण तथा बिक्री करने की पुलिस को सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन तथा अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विशाल गर्ग के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर, कोतवाली प्रभारी शिवानंद सिंह के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया था। उक्त टीम के द्वारा बस स्टैंड के पान ठेलों गोपाल नाग, मदनी, दवेश, संतोष कुंवर तथा शिमाचल मोल के दुकान के साथ शहर के अन्य दुकानो में छापामारकर कार्यवाही करते हुए युवाओं द्वारा गांजा पीने में उपयोग होने वाले अलग अलग तरह के पेपर रोल, प्रतिबंधित सिगरेट, प्रतिबंधित अन्य नशीली चीजों को दुकानदारों के कब्जे से बरामद किया गया, जप्त नशेली वस्तु कीमति 4,09,875/- रु. को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।