रायपुर I छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में शिक्षा की क्रांति लाने के उद्देश्य से साय सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब इन इलाकों के बच्चों को रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की शिक्षा दी जाएगी। प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी। इस पहल से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के 800 बच्चों को लाभ होगा, जिससे उनकी शिक्षा में नया आयाम जुड़ सकेगा।
इस योजना के तहत, स्कूल शिक्षा विभाग ने मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के साथ अनुबंध किया है। इस अनुबंध के अंतर्गत पहले दो शैक्षणिक वर्षों में 800 सरकारी स्कूलों में कौशल शिक्षा को लागू किया जाएगा। इस अवधि के दौरान, 1,600 शिक्षकों को कक्षा 6 से 10 तक के 40,000 छात्रों को कौशल और जीवन कौशल की शिक्षा देने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
इसके साथ ही, साय सरकार ने आदिवासी बच्चों की सांस्कृतिक पहचान बनाए रखने और शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए प्राथमिक शिक्षा को मातृभाषा में प्रदान करने का आदेश भी दिया है। इस कदम से न केवल बच्चों की शिक्षा में सुधार होगा, बल्कि उनकी सांस्कृतिक पहचान भी सुरक्षित रहेगी। इसके अलावा, “नियद नेल्लानार” योजना के तहत स्थानीय शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे छात्रों को मातृभाषा में शिक्षा मिल सके।