केशकाल:- चुनाव आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में उप निर्वाचन शाखा तहसील बड़ेराजपुर और स्वीप शाखा महाविद्यालय विश्रामपुरी के संयुक्त तत्वाधान में कॉलेज और आईटीआई के विद्यार्थियों को आगामी लोकसभा चुनाव हेतु जन जागरूकता फैलाने और मताधिकार का उपयोग करने संबंधी जानकारी दी गई। जहां आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आईटीआई विश्रामपुरी और शासकीय महाविद्यालय विश्रामपुरी के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता के लिए अपनी सहभागिता हेतु संकल्प लिया।
इस दौरान वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन के साथ साथ पीडब्ल्यूडी मतदाता, 80+ मतदाता एवं सी-विजिल एप संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से विश्रामपुरी तहसीलदार सुशील भोई, महाविद्यालय प्राचार्य भूपेंद्र मारगिया, आईटीआई प्राचार्य नरेंद्र कुमार मिश्रा, मास्टर ट्रेनर दिनेश गर्ग, वीरेंद्र उसेंडी, दुखा वट्टी समेत समस्त कॉलेज और आईटीआई स्टाफ मौजूद रहे।