नीरज उपाध्याय/केशकाल:- आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रतिबंधित गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कोंडागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार जिले के सीमावर्ती इलाकों मे चेकपोस्ट बनाए गए हैं। जहां पुलिस, प्रशासन एवं वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा ओड़िसा की ओर से आने जाने वाले सभी वाहनों को रोक कर उनकी जांच की जा रही है।
इसी क्रम में मंगलवार देर रात केशकाल एसडीएम अंकित चौहान ने ओड़िसा बॉर्डर से लगे गांव कौंदकेरा, ठेंगापारा, बाँसकोट एवं गम्हरी में बनाए गए चेकपोस्ट पहुंच कर आकस्मिक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को आने जाने वाले सभी वाहनों की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही होने की शिकायत मिलने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी है। इस दौरान उनके साथ विश्रामपुरी थाना प्रभारी संजय वट्टी एवं बाँसकोट चौकी प्रभारी विनोद नेताम भी मौजूद रहे।